• Thu. Mar 20th, 2025

Panipat: दिल्ली जा रही बस में आग, 8 यात्री झुलसे, हाइवे जाम

पानीपत (सन्नी मलिक) : पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी बस में संदिग्ध कारणों से आग लग गई। आग लगने से 8 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में खानपुर PGI रेफर किया गया है।

इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा। नीचे उतरते ही यात्रियों में लिए भगदड़ मच गई। इस दोरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आग बढ़ती देख तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी।

जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। बस में करीब 350 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।

आग से ये 8 मजदूर झुलसे

मुन्ना खान, 50 वर्ष, छत्रपाल, 28 वर्ष, पंकज, 30 वर्ष व मिथुन 38 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण समालखा सामान्य अस्पताल से खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है जबकि मयंक17 वर्ष, पिन्टू 17 वर्ष, हरीश 28 वर्ष व घनवीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *