• Thu. Nov 21st, 2024

किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पाए अधिकारी, 19 अफसरों पर गाज गिरने की संभावना

हरियाणा डेस्कः  हरियाणा में पराली जलाने से किसानों को रोकने में नाकाम 19 अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की डीसीपी कुरुक्षेत्र ने मुख्य सचिव से अनुमति मांगी हैं। इसमें विकास एवं पंचायत विभाग के पांच, कृषि विभाग सात और पुलिस विभाग के सात अधिकारी शामिल हैं। पहले भी पराली जलाने के रोकने में कोताही बरतने वाले कृषि विभाग के 26 अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।

वहीं, पुलिस विभाग में सात थानों के एसएचओ हैं। इसमें पेहवा थाना प्रभारी नरेश कुमार, लाडवा के कुलदीप सिंह, पिपली के बलजीत सिंह, थानेसर के दिनेश चौहान, इस्माइलाबाद के राजेश कुमार, बाबैन के जीत राणा और शाहबाद के निर्मल सिंह का नाम शामिल है।

हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एचएआरएसएसी) की तरफ से इन अफसरों के क्षेत्र में कोताही की सूचना मिली थी। इसके बाद फील्ड स्टॉफ ने पुष्टि भी कर दी। इसके बाद डीसीपी की तरफ से आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

इन अफसरों पर मुकदमे की अनुमति की मांगी : पंचायत विभाग के पांच बीडीपीओ हैं। इनमें थानेसर में तैनात अमित कुमार, लाडवा में साहब सिंह, बाबैन में रूबल दीनदयाल, पिपली में अंकित पूनिया और शाहबाद के नरेंद्र ढुल है। कृषि विभाग के अफसरों में कुरुक्षेत्र के एएई राजेश वर्मा, एपीपीओ अनिल चौहान और यूसीआई शशिपाल व एसएमएस सुनील कुमार, पेहवा के एसडीएओ मनीष वत्स, थानेसर के एसडीएओ जितेंद्र मेहता और शाहबाद के एसीडीओ बलजिंदर सिंह का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *