अमृतसर 31 अक्टूबर 2024 : दिवाली के शुभ अवसर पर अमृतसर से एक दुखदायी खबर सामने आई है। जहां पंजाब पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिसकर्मी की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक पुलिसकर्मी मंजीत सिंह हरगोबिंदपुरा, गुरु की वडाली (छेहर्टा) का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मंजीत सिंह को पिता की मौत के बाद नौकरी मिली थी। मृतक के पिता जयमल सिंह भी पुलिस में अपनी ड्यूटी निभा रहे कि तभी उनकी अचानक मौत हो गई, जिसके बाद जयमल सिंह के बेटे मंजीत सिंह को नौकरी दी गई थी।