अवतार हैनरी का अनुशासन चाबुक, 12 पदाधिकारी कांग्रेस से निष्कासित

जालंधर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन और पंजाब के पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने होशियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कांग्रेस के 12 पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें 5 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अवतार हैनरी ने अनुशासन का चाबुक चलाते हुए कहा कि गत दिवस पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सैक्रेटरी (इंचार्ज) कैप्टन संदीप संधू ने उन्हें एक पत्र के माध्यम से उक्त कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए इन सभी नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए कारण-बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब देने का समय दिया। परंतु जब किसी पदाधिकारी का कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए सभी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया

हैनरी ने कहा कि कांग्रेस में अनुशासन को बहाल रखना उनकी पहली प्राथमिकता है और अनुशासन को हर हाल में कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को पार्टी के प्रति वफादारी और ईमानदार रहना होगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के हालातों से हरेक वर्ग दुखी है, आम आदमी पार्टी द्वारा मचाई जा रही लूट-खसूट से हरेक वर्ग आप सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है। पंजाब की जनता कांग्रेस के हाथों अपना भविष्य सुरक्षित देख रही है, जिस कारण हम सभी का दायित्व बनता है कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे, न कि आपसी मतभेद और लड़ाई-झगड़ों से पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि हरेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता को पिछले समय दौरान की गल्तियों से सबक सीखना चाहिए, क्योंकि ऐसी ही गलतियों से जहां कांग्रेस पुनः सत्ता में आने से चूक गई, वहीं जनता भी बदलाव की राजनीति का झूठा वायदा करने वालों के झांसे में फंस कर रह गई। अवतार हैनरी ने बताया कि जिन नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किए गए नेताओं में जसविंदर सिंह गांव ठकरवाल, परमिंदर सिंह गांव मेहटिआना, रंजीत कुमार गांव मोनकलां, रुपिंदर सिंह गांव नार्नियां, हरजिंदर सिंह गांव फतेहपुर कोठी, राजिंदर सिंह गांव बहिरू, राजेश तिवाड़ी गांव मल्ली, अमृतपाल सिंह गांव पिण्डोरी, जसपाल सिंह गांव कलवाल फत्तू, तरलोचन सिंह गांव लालवां इत्यादि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *