• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: सड़क हादसे में खौफनाक मंजर, टुकड़ों में मिली लाश, ऊपर से गुजरते रहे वाहन

पंजाब 31 अक्टूबर 2024  होशियारपुर से दसूहा रोड  पर भयानक हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां सड़क हादसे में कई अज्ञात वाहनों के गुजरने से एक व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से कुचल गया। 

इस अवसर पर ए. एस.आई. जगदीश कुमार पुलिस चौकी भुंगा थाना हरियाना ने बताया कि हमें सुबह पता चला कि होशियारपुर से दसूहा रोड कूंटा मोड़ पर एक व्यक्ति का शव बुरी तरह से कुचला हुआ है। जब पुलिस ने जाकर देखा तो कि अज्ञात गाड़ियां शव के ऊपर से गुजर रही थी, जिस कारण उसके कई टुकड़े हो गए। वहीं पुलिस  की मदद से इस लाश के टुकड़ों को इकट्ठा करके चादर में लपेट लिया है। 

पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए आस-पास के गांवों से संपर्क किया तो पताा चला कि सुंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह(51) निवासी कूंटा थाना हरियाणा के रूप मे हुई है। मृतक के भाई के अनुसार कृपाल सिंह का कोई बच्चा नहीं था, जिस कारण वह दिमागी तौर पर परेशान रहता था। भूंगा पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *