पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का 2 दिवसीय कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ है। इस दौरान दिलजीत को पसंद करने वाले फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में लाखों लोग आए थे, जिस दौरान पूरा स्टेडियम भर गया था। दिलजीत की गायकी और एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके बोलने के अंदाज के भी दीवाने हैं।
उनका अंदाज ऐसा है कि कोई भी उनका फैन हो जाए। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। सिंगर ने पॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है।