• Thu. Nov 21st, 2024

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजित हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम

देशभर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम किया जा रहा है. यानी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

रन फॉर यूनिटी के रखे गए दो कार्यक्रम
गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी के तहत दो कार्यक्रम रखे गए जिसमें एक 5 किलोमीटर दौड़ तो दूसरी दौड़ 15 किलोमीटर के लिए करीब 15 हजार धावकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद र.हे हरी झंडी दिखाने के बाद मनोहर लाल ने देशवासी और प्रदेशवासियों को जहां दीपावली की शुभकामनाएं दी तो वहीं राष्ट्रीय एकता की बधाई भी देते नजर आए.

प्रदूषण को देखते हुए बरती जा सकती है सावधानियां
इस दौड़ से पहले तमाम लोगों को देश की एकता की शपथ दिलाई गई तो वहीं बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली समेत तमाम एनसीआर का प्रशासन पॉल्यूशन को कम करने के लिए जो सावधानियां बरती जा सकती है. उन तमाम सावधानियों को बरतने के साथ-साथ पॉल्यूशन को कम करने के लिए कई तरह के ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं. ताकि बढ़ते पॉल्यूशन से दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *