• Wed. Dec 4th, 2024

पंजाब में दिवाली पर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

बठिंडा, मानसा 31 अक्टूबर 2024 : दीवाली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। पुलिस की ओर से हर दिन किसी न किसी जगह पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है व संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं दीपावली को लेकर बाजार सजे हुए हैं। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं, जिसकों लेकर दुकानदारों में भारी उत्साह है। इसके तहत पुलिस की ओर से बस स्टैंड व अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया गया। पुलिस के अधिकारियों ने डॉग स्कवायड को साथ लेकर बस स्टैंड व शहर के चप्पे-चप्पे की जांच की। इस दौरान बस स्टैंड की इमारत के साथ-साथ पार्किंग तथा बसों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने संदिग्ध लगने वाले लोगों से पूछताछ भी की। अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है व किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

लड़ियों व दीपों, रंग-बिरंगी फुलझड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री
दीपावली का पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है उसी तरह बाजारों में चारों तरफ रंग-बिरंगी मोमबतियों, चाइनीज लड़ियां व दीपों, रंग-बिरंगी फुलझड़ियों की चमक फैलती जा रही है व जगमग करती हुई मोमबतियां मन को आकर्षित करती हैं। दीपावली के दिन लोग सजावट के लिए चाहे कितनी भी लड़ियां या अनेक प्रकार का सजावटी समान लगाएं, लेकिन परम्परा अनुसार प्रत्येक परिवार को घर की सजावट करने के बाद पूजा-पाठ करके मोमबती को जलाते हैं, जो लक्ष्मी के प्रवेश का कारण मानी जाती हंै तथा दुकानों पर दीपावली की रात को दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे मोमबती को जगाकर छोड़ जाते हैं, जो भारतीय परम्परा के अनुसार शुभ माना जाता है, इसलिए दीपावली पर मोमबतियों को जलाने पर लक्ष्मी का प्रवेश भी माना जाता है, इसलिए दीपावली पर मोमबतियों को जलाने पर शुभ होना की मान्यता के चलते इनकी बिक्री काफी मात्रा में होती है।

चाइनीज लड़ियों व अन्य आकर्षक चाइनीज आइटमों की भी खूब बिक्री
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व मोमबतियां साधारणतय सीधी प्रकार की आती थी, लेकिन समय के साथ-साथ मोमबतियों के आकार व प्रकार में भी परिवर्तन हुआ तथा बाजार में अलग-अलग रंगों व डिजाइनों की मोमबतियां आने लगी हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्ष से भी ज्यादा आकर्षित कर देने वाली मोमबतियां बाजार में देखने को मिल रही हैं, जो कि शहरवासियों का मनमोह रही है। आकर्षक मोमबत्तियों के साथ-साथ इस बार बाजार में चाइनीज लड़ियों तथा अन्य आकर्ष चाइनीज आइटमों की भी खूब बिक्री हो रही है, जिससे दुकानदारों में काफी प्रसन्ना पाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *