• Thu. Mar 20th, 2025

दिवाली से पहले 3 दुकानों पर वारदात, ज्वेलर्स Shops के दुकानदार दहशत में

पंजाब 30 अक्टूबर 2024 : दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर जहां बाजार में चहल-पहल हो रखी हैं, वहीं पुलिस भी शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है। फिर भी चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला होशियारपुर से सामने आया है जहां चोरों ने 3 दुकानों पर हाथ साफ किया है। 

जानकारी के अनुसार चोरों ने बाजार में 3 दुकानों में वारदात को अंजाम दिया है जिससे दुकानदारों में दहशत का माहौल है। चोरों 2 ज्वेलर्स की दुकानों और चश्मे की दुकानों से लाखों रुपए का सामान और सोना-चांदी लेकर फरार हो गए हैं। बाजार में मशहूर ठाकुर ज्वेलर्स व माही ज्वेलर्स की शॉप को निशाना बनाया है। वहीं इस उक्त वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने सी.सी.टी.वी. भी खंगाले। घटना का शिकार हुए दुकानदारों ने पुलिस को बयान दर्ज करवा दिए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *