• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के इस नेशनल हाईवे पर वारदात, पुलिस जांच में जुटी

बंगा 30 अक्टूबर 2024 : 24 घंटे चलने वाले बंगा फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों की नोक पर बीमा कम्पनी के मैनेजर के पास से 2 कीमती मोबाइल फोन और नकदी और अन्य जरूरी कागजात लूट कर ले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना बहराम पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव मजारी थाना सदर बंगा निवासी मनजीत सिंह पुत्र शिंगारा लाल ने बताया कि वह लुधियाना में नेशनल बीमा कम्पनी में बतोर मैंनेजर कार्य करता हूं । उन्होंने बताया कि तिथि 28 अक्तूबर को देर शाम दफ्तर से वह आपने स्कूटर पी.बी. 78 6821 पर सवार होकर आपने गांव मजारी नजदीक बंगा वापिस जा रहा था।

उन्होंने बताया कि जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पड़ते गांव बीसला के मोड़ से थोड़ा पीछे थे तो 1 मोटरसाइकिल मार्का पलटीना पर सवार 2 युवक ने उसको क्रॉस कर उसको घेर लिया। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल चालक एक युवक था जिसके पास एक तेजधार दातर, जब कि उसके पीछे एक युवक बैठा हुआ था।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने मोटरसाइकिल से नीचे उत्तर कर कहा कि उस पास जो कुछ भी है वह उनको दे दे, जिस पर युवक ने उसको चोट पहुंचाने को लेकर डरा दिया। उन्होंने बताया की उक्त लुटेरों ने उसकी पहनी पैंट की जेब में से 2 कीमती फोन जिसमें एक ऐपल -14 प्रोमैकस और एक रैडमी एंव उसका पर्स जिसमें 3500 के करीब नगदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कम्पनी का आई कार्ड और कुछ अन्य कागजात लूट कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगा की और चले गए।

उसने बताया कि उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार लुटेरे जिनमें एक हरसुखदीप सिंह और दूसरा रोहत दोनों निवासी गांव चांदपुर थाना पातरा जिला जलंधर के रहने वाले है। बहराम पुलिस के एस.एच.ओ. चौधरी नंदलाल ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, मामला नबर 95 अधीन बी.ऐंन.ऐस की धारा 309 (4) दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *