जालंधर 30 अक्टूबर 2024 : नकोदर में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान कुलवीर सिंह पुत्र साधु राम निवासी फजलपुर के रूप में हुई है। पीड़ित महिला ने बताया कि बीते सोमवार को आरोपी कुलवीर सिंह ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ संबंध बनाए है। इस संबंधी देहात पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
नकोदर सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 64/351 (1), (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने महिला कर्मचारियों को भेजकर पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।