भरमौर 30 अक्टूबर 2024 : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत उल्लासां से सुलाखर वाया सतनाला (भाग खड़ामुख से ओपन) संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है और कटाई के कार्य के दौरान, खड़ामुख से होली न्याग्रां सड़क पर चट्टानें अनियंत्रित रूप से फिसल सकती हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने यातायात का शैड्यूल जारी किया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थिति से अवगत करवाने के उपरांत कार्यवाहक एडीएम कुलबीर सिंह राणा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के निहित और इस संबंध में अधिसूचित शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए खड़ामुख से होली न्याग्रां सड़क के भाग आरडी 0/280 से आरडी 0/620 में 1 से 30 नवम्बर तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे के दौरान वाहनों का यातायात जारी शैड्यूल के मुताबिक प्रतिबंधित रहेगा।
