29 अक्टूबर 2024 (फगवाड़ा): सपरोड़ गांव के पास स्थित एक धार्मिक स्थल की दूसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया।
धार्मिक स्थल के सेवादारों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत फगवाड़ा फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग से दूसरी मंजिल पर रखा कीमती सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
फगवाड़ा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। सेवादारों का कहना है कि आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
