28 अक्टूबर 2024 (अंबाला): अंबाला की अनाज मंडियों में धान की आवक जारी है, और यह अंतिम चरण में पहुंच गई है। किसानों का आरोप है कि उनकी फसल की खरीद के दौरान मॉश्चर के नाम पर 150 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जा रही है। हालांकि, मंडी प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी भी किसान की फसल में इस तरह की कटौती का मामला नहीं आया है और सभी फसलों की खरीद नियमों के अनुसार की जा रही है।
किसान गुरप्रीत सिंह और हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें शैलर संचालकों से समस्या है। यदि धान में मॉश्चर 17 प्रतिशत से अधिक है, तो उनके अनुसार 150 से 300 रुपए प्रति क्विंटल काटे जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर मॉश्चर 17 प्रतिशत के भीतर भी है, तो फिर भी रंग की समस्या बताकर कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पेमेंट में कोई देरी नहीं हो रही है, लेकिन कटौती हो रही है। पहले मंडी में ज्यादा भीड़ थी, जिससे खरीद में समय लगा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।
मंडी सचिव नीरज भारद्वाज ने जानकारी दी कि अंबाला कैंट की मंडी में अब तक 3 लाख 47 हजार क्विंटल से अधिक धान की आवक हुई है, जिसमें से 3 लाख 24 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है और 2 लाख 72 हजार क्विंटल का उठान भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब कोई समस्या नहीं है क्योंकि उठान तेजी से हो रहा है, और किसानों की पेमेंट उनके खातों में पहुंच रही है। उन्होंने किसानों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है और मंडी में अभी 15 से 20 हजार क्विंटल धान और आने की उम्मीद है।