28 अक्टूबर 2024 (पंजाब) : प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में घिरी हुई हैं। इसका कारण एक वायरल वीडियो है, जिसमें दावा किया गया है कि वे 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाला डायर ब्रांड का बैग लेकर घूम रही थीं।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीना जैन नाम की यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “आध्यात्मिक प्रवचन देने वाली जया किशोरी ने वह वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें वे ₹2,10,000 का डायर बैग लिए दिखीं। वह खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं और सादा जीवन का प्रचार करती हैं। साथ ही, डायर कंपनी बछड़े के चमड़े से बैग बनाती है।”
वीडियो वायरल होने के बाद से जया किशोरी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। गौरतलब है कि जया किशोरी भारत की जानी-मानी कथावाचिका हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी कथाएं भारत और विदेशों में लगातार आयोजित होती रहती हैं।
