• Tue. Dec 3rd, 2024

हरियाणा में बढ़ता अपराध का ग्राफ, युवक की बेरहमी से हत्या

28 अक्टूबर 2024 (गोहाना): गोहाना जिले के खानपुर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक मोनू पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जो न्यायालय में विचाराधीन थे। जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि देर रात, शामड़ी रोड पर स्थित राजकीय स्कूल के पास मोनू पर बाइक और कार में सवार 10-12 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *