28 अक्टूबर 2024 (सोनीपत): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बदमाशों को प्रदेश से भागने की चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन अपराधी इसके बावजूद बेखौफ हैं। नायब सिंह सैनी के इस बयान का पालन हरियाणा पुलिस नहीं कर पा रही है, और खासकर सोनीपत जिला तो अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है। हालात यह हैं कि बदमाश रोज किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जबकि सोनीपत पुलिस केवल अगली घटना का इंतज़ार कर रही है।
रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे नेशनल हाईवे-44 पर स्थित गर्व पेट्रोल पंप के पास, जो गांव नाथूपुर के निकट है, चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर आकर कई हवाई फायर किए। इस दौरान, उन्होंने दो सेल्समैन और डीजल भरवाने आए ट्रक चालक को गोली मार दी। सेल्समैन प्रदीप के सीने में गोली लगी, जबकि दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर और ट्रक चालक कश्मीरी के पैर में गोली लगी। इसके बाद, बदमाश लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए, जो अनुमानित तीन से चार लाख रुपये थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों को पहले कुंडली के एक निजी अस्पताल और फिर नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त कर लिया है और बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
इस घटना के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान परमिंदर खत्री ने जिला पुलिस को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ा नहीं गया, तो जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।