27 अक्टूबर 2024 : दीपावली त्यौहार के चलते शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है जिसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब आग बुझाने के लिए जा रही दमकल विभाग की गाड़ी सुभानी बिल्डिंग रोड पर लगे जाम के कारण फंस गई। दमकल विभाग की गाड़ी सायरन पर सायरन बजा रही थी मगर जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। बाजार के कुछ दुकानदारों ने मोर्चा संभालते हुए दमकल विभाग की गाड़ी के लिए रास्ता बनवाया व उसे रवाना किया।
समाज सेवक सुरिंद्र सिंह अलवर, गुरप्रीत सिंह सन्नी, गुरसेवक सिंह, दविंद्र सिंह, बी.के. शर्मा, विपन शर्मा, राजिंद्र ढींगरा, ऋषि ढींगरा, रमन सिंगला, आशु गुप्ता आदि ने कहा कि बाजारों में दुकानदारों ने सड़क पर अवैध ढंग से सामान सजाया हुआ है। वहीं माल की पेटियां व बोरे रोड पर रखकर ही पैकिंग की जाती है। बाजार पहले ही तंग हैं, रही-सही कसर ई-रिक्शा चालकों ने पूरी कर दी है जो बाजारों में अड्डा बनाए हुए हैं ।
