25 अक्टूबर 2024 (अमृतसर): थाना गेट हकीमा के अंतर्गत नाईयां वाला मोड़ पर बी ब्लॉक के एक खाली प्लॉट में एक महिला का जलता हुआ शव बरामद हुआ। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू की। ए. सी.पी. जसपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नाईया वाले मोड़ के सामने एक महिला को आग लगी हुई है।
पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि मृतका कौन थी और उसका निवास स्थान क्या था। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या महिला ने आत्महत्या की या किसी ने उसे आग के हवाले किया।
