25 अक्टूबर 2024 (पंजाब) : जालंधर के प्रसिद्ध कुल्हड़ पिज्जा कपल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, उन्हें हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा मिल गई, जिसके बाद एक निहंग सिख ने उन्हें खुलेआम धमकी दी। निहंग सिख ने कहा कि जो लोग पगड़ी का अपमान कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। निहंग मान सिंह अकाली ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट का आदेश आने के बावजूद वे मैदान से नहीं भागेंगे, और अगर किसी ने ज़्यादा किया, तो नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ये जेलें उनके लिए बनी हैं। इसके अलावा, निहंग सिंह ने सलाह दी कि कपल को अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहिए। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध को देखते हुए अपनी जान को खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर अरोड़ा परिवार की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।
