25 अक्टूबर 2024 (करनाल): कुचपुरा में एक महिला की थार जीप की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक साइकिल सवार भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव कुचपुरा के रमेश ने बताया कि लक्ष्मी देवी सुबह करीब 8 बजे खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। चारा लेकर जब वह सड़क किनारे अपने घर की ओर लौट रही थीं, तब निसिंग की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लक्ष्मी देवी लगभग 30 फुट दूर उछलकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराईं और सिर के बल सड़क पर गिर गईं। जब तक राहगीर उनकी मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आरोपी थार चालक ने आगे जाकर एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारी, जो मंजूरा गांव का निवासी है, और उसकी स्थिति भी गंभीर है।
रमेश ने बताया कि लक्ष्मी देवी दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं। उनका पति दिव्यांग है और काम नहीं कर सकता, और उनके पास एक पांच साल का बेटा है। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर थार गाड़ी का टूटा हुआ शीशा भी मिला है। निसिंग थाने के एस.एच.ओ. जगदीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।