25 अक्टूबर 2024 (फरीदाबाद): भूपानी थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसआई समेत छह पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में कुछ ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और दांत से काटा। हालांकि, पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में आरोपी को सड़क पर दौड़ाते हुए पकड़ लिया।
क्राइम ब्रांच बीपीटीपी में तैनात एसआई सत्यवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मारपीट के मामले में वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू खेड़ी पुल के पास एक कपड़े की दुकान पर बैठा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जीतू बताया, लेकिन जैसे ही उसे हिरासत में लेने की कोशिश की गई, वह पुलिस को धक्का देकर भागते हुए अपने घर पहुंच गया।
टीम ने उसका पीछा कर घर तक पहुंचने पर पाया कि आरोपी ने चिल्लाकर परिजनों और पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया था। इन लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस टीम के साथ हाथापाई की, जिससे पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं। पकड़े जाने के दौरान आरोपी के कपड़े भी फट गए, लेकिन पुलिस ने अंततः उसे काबू में कर लिया।
एसआई सत्यवान की शिकायत पर भूपानी थाना पुलिस ने हमले में शामिल व्यक्तियों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच बीपीटीपी के प्रभारी दीपक लोहान ने बताया कि आरोपी जीतू उर्फ जतिन पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत पांच मामले दर्ज हैं और वह ‘फ्रैक्चर गैंग’ का सदस्य है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।