25 अक्टूबर 2024 (जालंधर): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग अपने एक बयान को लेकर विवादों में फंस गए हैं, जिसमें उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह पर टिप्पणी की थी। इस बयान के कारण वड़िंग ने जत्थेदार से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने मन की बात कही थी, लेकिन अगर इससे जत्थेदार साहब की छवि को किसी भी तरह नुकसान पहुंचा है, तो वह विनम्रता से क्षमा मांगते हैं।
राजा वड़िंग ने कहा कि वह एक सच्चे सिख हैं और एक सिख के रूप में श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ कुछ भी गलत कहने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अकाल तख्त से माफी मांगने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना अरदास के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब और श्री दरबार साहिब के सामने सिर झुकाकर अपने पापों के लिए क्षमा मांगते हैं, और यदि उनके बयान से जत्थेदार या अकाल तख्त साहिब की गरिमा को ठेस पहुंची है, तो वह सिर झुकाकर माफी मांगते हैं।
दरअसल, वड़िंग ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार वही बोलते हैं, जो सुखबीर बादल उन्हें लिखकर देते हैं, और उनके बयान ‘स्क्रिप्टेड’ होते हैं। इस टिप्पणी पर जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई थी और राजा वड़िंग को चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसे बयान अकाल तख्त साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।