25 अक्टूबर 2024 (चंडीगढ़/पटियाला): अगर आप पंजाब के नेशनल हाईवे की ओर सफर करने वाले हैं, तो सतर्क रहें। किसान मजदूर मोर्चा और एस.के.एम. (नॉन पॉलिटिकल) के नेताओं ने 26 अक्तूबर को माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों में नेशनल हाईवे बंद करने की घोषणा की है।
उनका कहना है कि जब तक धान खरीद से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक यह बंद जारी रहेगा। किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने समय पर धान की खरीद के उचित प्रबंध नहीं किए, जिससे किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में किसी भी सरकार ने मंडियों में खरीद को लेकर किसानों को परेशान नहीं होने दिया था। हालांकि, इस बार सरकार ने आश्वासन के बावजूद समय पर खरीद की व्यवस्था नहीं की। यही स्थिति डी.ए.पी. (उर्वरक) की भी है, जो किसानों को पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है।
मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंडियों में जल्द ही खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई, तो 26 अक्तूबर से माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों के नेशनल हाईवे को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।
