• Fri. Dec 5th, 2025

Radha Soami: डेरे की संगत के लिए अच्छी खबर, अब हफ्ते में 2 दिन होगा सत्संग!

24 अक्टूबर 2024 (फिल्लौर): डेरा सत्संग ब्यास की शाखा फिल्लौर में गांव प्रतापपुरा में 3.5 एकड़ में निर्मित सत्संग घर का कार्य अब पूरी तरह से संपन्न हो चुका है। सेवादार मिस्त्री और संगत ने मिलकर मात्र 12 घंटे में सत्संग घर की चारदीवारी का निर्माण किया, जिससे एक नया रिकार्ड स्थापित हुआ। जल्द ही, मुख्यालय से सप्ताह में 2 दिन सत्संग आयोजित करने का समय भी मिल जाएगा। यहां आने वाली संगत, विशेषकर महिलाओं के लिए शौचालय भी बनवाए गए हैं। चारदीवारी का सीमेंट का कार्य भी सेवादारों ने सिर्फ 2 दिन में पूरा किया। कमेटी सदस्य मोहन सिंह ने बताया कि जैसे ही कार्य समाप्त हुआ, डेरा ब्यास मुख्यालय से उन्हें हर रविवार को सत्संग आयोजित करने की अनुमति मिल गई, जिसके बाद संगत वहां पहुंचने लगी है। फिलहाल, संगत के सत्संग के लिए एक शैड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और आने वाले दिनों में अन्य शैड भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा, इस सत्संग घर में हरियाली वाले पौधे और सुंदर पार्क भी बनाए जाएंगे। मोहन सिंह ने बताया कि रोजाना लगभग 150 सेवादार इस निर्माण कार्य में सेवा करने के लिए पहुंच रहे हैं। खुले सत्संग घर के कारण संगत में उत्साह है। जब यहां सत्संग घर का उद्घाटन हुआ, तो उस दिन 5,000 से ज्यादा संगत ने भाग लिया। मोहन सिंह ने कहा कि संगत ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस काम को अंजाम दिया, और यह अंदाजा नहीं था कि 12 घंटे में सवा लाख ईंटें लगाकर दीवार का कार्य पूरा कर रिकार्ड बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *