• Fri. Dec 5th, 2025

महिला के खाते से 46 हजार रुपए निकालने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का खुलासा

24 अक्टूबर 2024 (यमुनानगर): हरियाणा में ठगी के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। यमुनानगर में साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है।

एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका एटीएम कार्ड खो गया था। उसे बंद करवाने के लिए 27 सितंबर 2024 को एक टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, जहां से उसके कस्टमर आईडी और OTP पूछकर धोखाधड़ी से उसके खाते से 46,000 रुपये निकाल लिए गए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान कविता राय (पत्नी सुरेंद्र राव), सागर राव (पुत्र सुरेंद्र राव) निवासी संगम बिहार, दिल्ली, हिमांशु कुमार (पुत्र हीरा प्रसाद) निवासी ओखला इंडस्ट्रियल स्टेट, दक्षिणी दिल्ली, और दिलशाद उर्फ राजा (पुत्र मो. सजाद) निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, कालकाजी, दक्षिणी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और दो का पुलिस रिमांड लिया गया। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे अज्ञात नंबर से आने वाले फोन न उठाएं और सोशल मीडिया पर किसी भी लिंक को न खोलें, क्योंकि इसी तरह के लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ठगी के अधिकांश मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *