24 अक्टूबर 2024 (चंडीगढ़): पंजाब में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता खतरनाक सीमा तक पहुंचने के बाद राज्य में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। चंडीगढ़, अमृतसर और मंडी गोबिंदगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार चला गया है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसे हालात में डॉक्टरों ने लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। आवश्यकता पड़ने पर बाहर जाने वाले लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके।