24 अक्टूबर 2024 (अमृतसर): अमृतसर में सुबह के समय मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरा भागते वक्त मामूली रूप से चोटिल हो गया।
दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, ये तस्कर गोला-बारूद की डिलीवरी देने आए थे। पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल चुकी थी, जिसके चलते वह पार्क में पहले से तैनात थी।
जब तस्कर डिलीवरी देने पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गोलियां पुलिस की गाड़ियों पर लगीं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी, जबकि दूसरा घायल होकर पकड़ में आ गया। पुलिस का कहना है कि ये दोनों तस्कर सिर्फ ड्रग्स ही नहीं, बल्कि हथियारों की तस्करी और शार्प शूटिंग से भी जुड़े हुए हैं।