24 अक्टूबर 2024 कैथल (जयपाल रसूलपुर): बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कैथल के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बाता गांव निवासी अमित उर्फ नाथी के रूप में हुई है। आरोप है कि अमित ने फरार जीशान अख्तर को कैथल और करनाल में किराए के मकान लेकर पनाह दी थी। साथ ही, वह गुरमेल और जीशान से लगातार संपर्क में था, जिसका खुलासा उसकी मोबाइल कॉल डिटेल्स से हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले जुलाई और अगस्त के दौरान अमित, जीशान और गुरमेल करीब एक महीने तक साथ रहे थे। अमित के खिलाफ कैथल में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है।
मुंबई पुलिस की टीम ने पिछले हफ्ते कैथल में आकर जीशान अख्तर के संपर्क में रहे एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की, जिसमें अमित भी शामिल था। पुलिस ने उसे कलायत क्षेत्र के बाता गांव में गोगा माड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। अमित पर निर्मल नगर में फायरिंग से जुड़े एक मामले में भी केस दर्ज है। कैथल के डीएसपी वीरभान ने पुष्टि की कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अमित उर्फ नाथी को कलायत के बाता गांव से गिरफ्तार किया। उसकी कॉल डिटेल्स से पता चला कि वह जीशान अख्तर और गुरमेल से लगातार बात कर रहा था।