24 अक्टूबर 2024 (लुधियाना): पंजाब के फूड सप्लाई विभाग में 2 हजार करोड़ रुपये के घोटाले और लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की एल.डी.पी. योजना के तहत प्लॉटों में हुई धांधली के मामले में ई.डी. ने कार्रवाई तेज कर दी है। इससे पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्राह्मण्यम समेत कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ई.डी. ने फूड सप्लाई विभाग के घोटाले में आशु सहित 31 लोगों के खिलाफ पी.एम.एल.ए. याचिका दायर की है और रमन बाला सुब्राह्मण्यम के कार्यकाल के दौरान एल.डी.पी. योजना के तहत आवंटित प्लॉटों का ब्यौरा मांगा है। यह याचिका ई.डी. स्पेशल कोर्ट, जालंधर में दायर की गई है।
ई.डी. ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को पत्र भेजकर रमन बाला सुब्राह्मण्यम के कार्यकाल के दौरान आवंटित सभी प्लॉटों की जानकारी मांगी है, खासकर रिषि नगर और सराभा नगर के प्लॉटों की। रमन बाला सुब्राह्मण्यम कांग्रेस सरकार के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन रहे हैं और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी associates में शामिल रहे हैं।