• Sun. Dec 22nd, 2024

RTO दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा व्यक्ति 500 के नोट लहरा रहा, जानें पूरा मामला

लुधियाना 23 अक्टूबर 2024 : लुधियाना के आर.टी.ओ. (RTO) दफ्तर में जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लुधियाना की कचहरी में दाखिल होते ही एजेंट का बोल-बाला शुरू हो जाता है और आते-जाते लोगों को रोक कर पूछा जाता है कि क्या वह चालान भुगतान करने आए हैं। अगर वह चालान का भुगतान करने आए हैं वह करवा देंगे। 

ऐसा ही मामला लाभ सिंह सिंद्धी के साथ देखने को मिला और एजेंट को 2 महीने पहले चालान दिया गया था पर व्यक्ति के साथ परेशान होने के बाद पीड़ित व्यक्ति RTO दफ्तर के बाहर धरना लगा कर बैठ गया। उसने कहा कि कोर्ट में एजेंटों का बोलबाला है। उसके दामाद द्वारा 2 महीने पहले चालान भुगतने के लिए 2000 रुपए दिया गया था पर न तो एजेंट ने फोन उठाया और न ही चालान का भुगतान किया। इससे परेशान होकर आज उन्हें RTO दफ्तर के बाहर घरना लगाना पड़। जब उसने हंगामा किया तो एजेंट उसके हाथ में पैसे पकड़ा कर भाग गया। उनसे सीनियर अधिकारियों से अपील की है कि इन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भोले-भाले लोगों को यह लोग अपने जाल में न फंसाए।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *