लुधियाना 23 अक्टूबर 2024 : थाना मेहरबान की पुलिस ने एक 13 साल के नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को रेखा रानी वासी गांव नूरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 20 अक्टूबर को उसका लड़का सूरज वाजपेई उम्र करीब 13 साल घर से ग्राउंड में खेलने के लिए गया था जो देर रात तक वापस नहीं आया जिसके चलते उसने अपने लड़के की काफी तलाश की परंतु उसका लड़का कहीं नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नाबालिग युवक को हिरासत में रखकर छुपा कर रखने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।