• Sun. Dec 22nd, 2024

सिंगर Gurnam Bhullar की पोस्ट से फैंस दुखी, कमेंट्स की आई बाढ़

जालंधर 23 अक्टूबर 2024 : पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में इंडस्ट्री को अनगिनत हिट गाने और एल्बम दिए हैं। आपको बता दें कि गुरनाम भुल्लर के चाचा कृपाल सिंह भुल्लर का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने एक पोस्ट शेयर करके दी है। गुरनाम भुल्लर ने अंतिम प्रार्थना का एक कार्ड सांझा किया है जिसमें कहा गया है कि ‘सरदार कृपाल सिंह भुल्लर अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए 19 अक्टूबर को गुरु के चरणों में विराजे है।

उनका अंतिम संस्कार और अंतिम अरदास शनिवार 26 अक्टूबर को गुरुद्वारा बाबा राम लाल जी, गांव कमाल वाला फाजिल्का में होगी। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अंतिम संस्कार की प्रार्थना में भाग लेने का अनुरोध करता हूं। जैसे ही गुरनाम भुल्लर ने यह पोस्ट शेयर किया, प्रशंसकों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी उनके चाचा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *