लुधियाना 22 अक्टूबर 2024 : रेलवे यात्री की सुविधा को देखते हुए क्यू.आर. कोड तकनीक से कैशलैस ट्रांजैक्शन की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। इसके चलते फिरोजपुर मंडल में भी क्यू.आर. कोड डिस्प्ले मशीन के माध्यम से डिजीटल पेमैंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके चलते विभाग की तरफ से अब तक 39 रेलवे स्टेशनों के पी.आर.एस. काउंटरों पर तथा 20 रेलवे स्टेशनों के यू.टी.एस. काऊंटरों पर डिजीटल भुगतान के लिए क्यू.आर. कोड डिस्प्ले मशीन लगाई जा चुकी है।
फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ब्यास, पठानकोट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, श्रीनगर आदि रेलवे स्टेशनों पर क्यू.आर. कोड डिवाइस लगा दिए हैं। जबकि अन्य सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काऊंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
फिरोजपुर मण्डल में समय-समय पर क्यू.आर. कोड के संबंध में अभियान चला कर रेल यात्रियों को जागरूक किया जाता है, जिसके फलस्वरूप उपयोगकर्त्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे यात्रियों के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मियों के समय में भी बचत होती है। टिकट काऊंटरों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों को छुट्टे पैसों की परेशानी से निजात मिलेगी, वे यू.पी.आई. के द्वारा डिजीटल पेमैंट कर आराम से अपनी टिकट ले सकते हैं। क्यू.आर. कोड का माध्यम चयनित करने पर यात्री मोबाइल से स्कैन कर यात्रा टिकट के वास्तविक मूल्य का भुगतान कर सकते हैं।