• Wed. Dec 4th, 2024

पंजाब सरकार का डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई

Punjab govt takes strict action against Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim Singh

पंजाब 22 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने सोमवार को 2015 के श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से संबंधित  मामलों में डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम समेत अन्य के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। 

ध्यान रहे कि देश की शीर्ष अदालत ने बीते शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मार्च 2024 के आदेश पर रोक लगाते हुए मुकद्दमा बहाल कर दिया था, जिसने बेअदबी घटनाओं से संबंधित 3 अपराधिक मामलों में डेरा मुखी के खिलाफ कार्रवाई रोक दी थी। न्यायमूर्ति भूषण आर. गवाई की अगुवाई वाली पीठ ने पंजाब सरकार की अपील के बाद उच्च न्यायालय के 11 मार्च के आदेश पर रोक लगा दी थी। राज्य ने पहले से सुलझाए गए कानूनी मुद्दे पर फिर से विचार करने में उच्च न्यायालय के दृष्टिकोण पर सवाल उठाया था। सूत्रों ने बताया कि फरीदकोट के बाजाखाना थाने में दर्ज 3 मामलों में अभियोजन स्वीकृति मिल गई है। फाईन को सी.एम. ने मंजूरी दे दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *