संगत मंडी 21 अक्टूबर 2024 : गांव संगत कलां में एक युवक की चिट्टे के कारण मौत हो गई। मृतक युवक के पिता की पंद्रह दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार दविंदर सिंह (25) पुत्र दिवंगत दर्शन सिंह चिट्टे का आदी था। उसके चाचा ने बताया कि वह एक दिन में पांच-पांच बार चिट्टे की टीके लगाता था। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवाया गया था पर वह चिट्टा नहीं छोड़ सका।
वह कल भी उसे नशा छुड़वाने के लिए सैंटर में भर्ती करने गए थे पर सेंटर के कर्मचारियों द्वारा दविंदर सिंह की हालत को देखते हुए उसे सैंटर में भर्ती नहीं किया और वह घर आ गए, जहां उसकी मौत हो गई।