• Tue. Oct 22nd, 2024

दिवाली से पहले Health Minister की दुकानदारों को चेतावनी: गलती की तो होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब 21 अक्टूबर 2024 : दिवाली के त्योहार को लेकर जहां लोगों में उत्साह है वहीं नकली मिठाइयों को लेकर बीमारियों का डर भी है। इसी बीच दिवाली से पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Health Minister Balbir Singh) ने नकली मिठाइयां बनाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। Health Minister ने कहा है कि अगर कोई नकली मिठाई, नकली घी, पनीर या नकली खोया बनाते पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ा है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमें लगाई गई हैं। अगर कहीं से कोई सूचना मिलेगी तो ये टीमें तुरंत कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा टीमें अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर औचक जांच कर रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Health Minister Balbir Singh) ने लोगों से अपील की है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है इसलिए लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई देने के बजाय फल दें। खोया, पनीर और दूध से बनी मिठाइयों को जितना हो सके नजरअंदाज करना चाहिए। इनके स्थान पर वेसन से बनी मिठाइयां खानी चाहिए। अगर खोया, पनीर भी खाना है तो इसे घर पर ही बनाकर खाना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी बरतकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *