पट्टी 21 अक्टूबर 2024 : पट्टी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, सरपंची चुनाव को लेकर हुई रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा के घर में घुसकर गोलियां चलाई गईं और घर में तोड़फोड़ की गई।
इसी दौरान गांव चीमा कलां के नव-नियुक्त सरपंच जगरूप सिंह चीमा गोली लगने के कारण घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बता दें कि आरोपियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में भी घर अंदर ताबड़तोड़ कर गोलियां चलाई जाती है। इस दौरान मौके पर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।