• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर स्मार्ट सिटी: 8 करोड़ खर्च के बावजूद इस इलाके के लोग जी रहे हैं नर्क जैसी जिंदगी

जालंधर 21 अक्टूबर 2024 : पंजाब में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब 2021 में उस समय के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 8 करोड़ रूपए की लागत से गदईपुर क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाया था। आज 3 साल का समय बीतने के बाद भी यह प्लांट सीवरेज के गंदे पानी से घिरा हुआ है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या काफी पुरानी है जिस ओर नगर निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।

गदईपुर के लोग बार-बार इस समस्या बाबत विधायक, पूर्व पार्षदों और निगम अधिकारियों को कह कह कर थक चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही। आज भी स्मार्ट सिटी के इस प्लांट की दीवारों के साथ सीवरेज का गंदा पानी खड़ा है जिस कारण आना जाना मुश्किल है और आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। ऐसे ही कारणों की वजह से स्मार्ट सिटी के ज्यादातर प्रोजेक्ट विवादों में घिरते चले जा रहे हैं और कई प्रोजैक्टों का तो काफी बुरा हाल हो गया है। नगर निगम को चाहिए कि सी. एंड डी. प्लांट के आसपास सीवर लाइनों की सफाई करके इस क्षेत्र को समस्या से मुक्त करे ताकि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट बदनामी का कारण न बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *