जालंधर 21 अक्टूबर 2024 : शहर के रविदास चौक पर उस समय बवाल मच गया जब रोडवेज की बस को पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में लात-घूसे चल पड़े। वहीं पूरे चौक में ट्रैफिक जाम हो गया।
जानकारी के अनुसार बस और कार की मामूली टक्कर के बाद हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक किसी नशे के हाल था, जिसके बाद कार चालक और बस ड्राइवर के बीच लड़ाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। इसी बीच सारे चौंक में जाम लग गया। खबर लिखे जानें तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम है।