20 अक्टूबर 2024 : गांव सहोड़ा के पेट्रोल पंप पर पंचर की दुकान से चोरी करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गांव सहोड़ा के आरोपी जमीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस उसे 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसका साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गांव बडाली के कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर पंचर की दुकान चलाता है।
बीती रात वह दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में कुछ समय के लिए दुकान बंद करके गया था। जब वह आधी रात दुकान पर आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान के आगे ऑटो और बुलेट खड़ा था। उसने 2 लोगों को दुकान का ताला तोड़ते देखा। जब उसने आरोपियों को रोका तो वह पहले ही दुकान में चोरी किया सामान ऑटो में रख चुके थे। उसे देखते ही वह ऑटो में फरार हो गए। आरोपी बुलेट मौके पर ही छोड़ कर गए। उसने दुकान में देखा तो ग्राहकों के पंचर लगाने के लिए दिए टिप्पर के 12 रिम और चार जैक ऑटो में ले गए।