20 अक्टूबर 2024 : श्री कीरतपुर साहिब के गांव ज्यूवाल निवासी बलवीर सिंह के बेटे दविंदर सिंह उर्फ पोपा (31) की यूरोप के ग्रीस में एक दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। दविंदर सिंह का शव एक बंद ताबूत में कल हवाई मार्ग से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां से उनके परिवार के सदस्य उनके शव को श्री कीरतपुर साहिब ले आए और अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के मुताबिक दविंदर सिंह उर्फ पोपा तीन साल से अधिक समय से यूरोप देश ग्रीस में एक निजी फार्म हाउस पर खेती का काम करता था। 2 अक्टूबर को काम करते समय ट्रैक्टर के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और फार्म हाउस के मालिक उसका इलाज करा रहे थे, इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
इसके बाद उसके शव को ताबूत में बंद कर ग्रीस से भारत भेजा गया, जो शनिवार को विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां परिवार के सदस्यों ने जाकर मृतक दविंदर सिंह उर्फ पोपा की अर्थी को उनके घर श्री कीरतपुर साहिब के गांव ज्यूवाल में लाकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के नजदीक समशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
