दीनानगर 18 अक्टूबर 2024 : दीनानगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंडी बाईपास के पास से एक युवक को 1 किलो 350 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार दीनानगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर जंडी बाईपास के पास खड़े युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त युवक के पास मौजूदा लिफाफे की जांच की जिसमें से 1 किलो 350 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। दीनानगर पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान घरोटा निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
