फिल्लौर 17 अक्टूबर 2024 : किसानों द्वारा मंडियों में धान की सरकारी खरीद न होने और लिफ्टिंग की समस्या को लेकर फिल्लौर में हाईवे पर जाम लगा दिया गया है। इस कारण बसों, ट्रकों और कारों की लंबी लाइनें लग गई हैं।
यह जानकारी देते हुए किसान नेता जरनैल सिंह मोतीपुर, कमलजीत सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही है। किसान मंडियों में धान लेकर बैठे हैं। उक्त नेताओं ने कहा कि अगर किसानों का मामला जल्द हल न किया तो किसान अनिश्चित समय के लिए हाईवे जाम करेंगे। यह भी बताया कि इस मामले संबंधी डी.सी. जालंधर और अन्य उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर चुके हैं पर उनकी कोई भी बात नहीं मानी गई।
किसानों द्वारा हाईवे पर दोनों ओर से आवाजाही रोक दी गई है, जिस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ट्रैफिक जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
