• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: हिंदू नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, भगदड़ मची

Petrol bomb hurled at Hindu leader's house in Punjab, stampede

लुधियाना 17 अक्टूबर 2024 :  पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां हिंदू नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमला किया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इस घटना की जानकारी देते हुए शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते है। शोर सुनने पर घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी को आग लगी हुई थी। आस-पास के लोगों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले शुरू किए। जांच में पता चला कि 2 बाइक सवार युवकों ने कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ फैंकी  है, जिस कारण उनकी कार को आग लग गई।  वहीं बख्शी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि उक्त घटना के बारे पुलिस को सूचित कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *