16 अक्टूबर 2024 : शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने विरसा सिंह वल्टोहा (Virsa Singh Valtoha) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि, हाल ही में पंज सिंह साहिबान ने बलविंदर सिंह भूंदड़ को आदेश दिया कि विरसा सिंह वल्टोहा को 24 घंटे के अंदर पार्टी से निकाला जाए और 10 साल तक दोबारा पार्टी में शामिल न किया जाए।
पार्टी से निकालने के जारी हुए फरमान के बाद वल्टोहा ने खुद अकाली दल (Akali Dal) छोड़ दिया है। वल्टोहा ने खुद ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वल्टोहा ने कहा था कि इस आदेश को लागू करने के लिए शिरोमणि अकाली दल की लीडरशिप को किसी भी संकट में डाले बिना वह खुद ही अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ते हैं।