16 अक्टूबर 2024 : बाबा सिद्दीकी ( Baba Siddique) की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद से लॉरेंस गैंग सुर्खियों में है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के डॉन फारुख खोखर गैंग के प्रमुख सदस्य शहजाद भट्टी की भी एंट्री हो गई है। शहजाद भट्टी के 2 वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में वह कर रहे हैं कि लॉरेंस उनका भाई है। इसके साथ ही कहा कि वह सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस की सुलह करवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब लोग इस वीडियो को ध्यान से सुनें क्योंकि क्या पता इससे किसी की जान बच जाए।
आपको बता दें कि इससे पहले भट्टी की लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल कुछ दिन पहले वायरल हुई थी। शहजाद भट्टी (Shahzad Bhatti) की वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पहली वीडियो में शहजाद भट्टी का कहना है कि वह और उसका भाई फारुख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे ताकि लॉरेंस और सलमान खान (Salman Khan) की सुलह हो सके। इसके साथ ही बताया कि उनकी सलमान खान के करीबियों से बात हुई थी। जब वह इस मामले में पड़े तो उन्हें आतंकवादी बना दिया गया। वहीं उनका नाम सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि लोगों ने बहुत कुछ उनके खिलाफ बोला और गलत आरोप लगाए।
