16 अक्टूबर 2024 : चुनाव आयोग ने पटियाला के सनौर ब्लॉक के गांव खुड्डा में आज सुबह 8 से शाम 4 बजे तक दोबारा मतदान के आदेश दिए हैं, लेकिन गांववालों ने इकट्ठे होकर स्कूल पर ताला लगा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कल हुई गोलीबारी की घटना का न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वोट नहीं डालने दिए जाएंगे। यहां बता दें कि कल गांव के बाहर से आये लोगों ने यहां गोलीबारी की थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इसके चलते आज यहां दोबारा मतदान का आदेश दिया गया।
