हरसा छीना 15 अक्टूबर 2024 : विधानसभा हलका अजनाला ब्लॉक हरसा छीना के तहत पड़ते गांव भला, गांव कोटला में पंचायत चुनाव के लिए ब्लॉक विकास और पंचायत दफ्तर द्वारा जारी वोटर सूची और चुनाव कर्मचारियों को मिली वोटर सूची में बड़ा अंतर होने के कारण गांव वासियों द्वारा चुनाव का बायकाट करते हुए जोरदार हंगामा कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस मौके पर गांव कोटला में चुनाव लड़ रहे एक पक्ष के उम्मीदवारों ने बताया कि विरोधी पार्टी के दबाव में प्रशासन द्वारा संशोधन के नाम पर वोटर सूची में बड़ी धांदली की है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा पहले जारी वोटर सूची के अनुसार वोटिंग नहीं हुई तो समुह गांव पंचायत चुनाव तो पूर्ण बायकाट करेगा। इस मौके पर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने आकर मौके का फायदा लिया।
