• Sat. Dec 6th, 2025

लुधियाना: AAP नेता के साथ पिस्तौल के बल पर बड़ी वारदात, इलाके में दहशत

Ludhiana: Major incident with AAP leader at gunpoint, panic in the area

पंजाब 14 अक्टूबर 2024 : लुधियाना में आप के नेता को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के जिला यूथ प्रधान सोनू कल्याण को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाया गया है। मामला हैबोवाल के गोपाल नगर का बताया जा रहा है। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ित सोनू ने इस उक्त घटना की शिकायत हैबोवाल थाने में दर्ज करवाई है। 

आप नेता सोनू कल्याण ने बताया कि 10 अक्तूबर को वह अपने पार्टी ऑफिस के बाहर दोस्त का इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान 2 दर्जन के करीब युवक आए और उन्होंने उसे किसर पर पिस्तौल रख दी और उसे जबरदस्ती उठाकर कार में ले गए। उन्होंने पिस्तौल के बल पर सोनू को धमकाया और कहा कि वह राजनीति छोड़ दें और जो वह कह रहे हैं कार्यक्रम में वहीं बोले। 

आप नेता सोनू कल्याण ने कहा कि उन्होंने उसे झूठे गिलास में शराब पिलाई। वहीं थाना हैबोवाल पुलिस के एस.एच.ओ. अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें उक्त मामले में शिकायत मिली है लेकिन आप नेता सोनू के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *